Kriti Sanon की बहन नुपुर सेनन शादी के बाद पहली बार सिंदूर लगाए पति स्टेबिन बेन संग हुई स्पॉट

Newly Married Couple Nupur Sanon-Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हाल ही में दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update

Newly Married Couple Nupur Sanon-Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हाल ही में दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.

Newly Married Couple Nupur Sanon-Stebin Ben: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने उदयपुर में बेहद रॉयल और ग्रैंड अंदाज में सात फेरे लिए. वहीं शादी के बाद न्यूली वेड कपल को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. नुपुर सेनन फिरोजी रंग के खूबसूरत एथनिक आउटफिट में नजर आईं. उनके हाथों में लाल चूड़ा और गले में मंगलसूत्र साफ देखा गया जो उनकी नई जिंदगी की झलक दे रहा था. वहीं, स्टेबिन बेन व्हाइट कलर के सिंपल लेकिन एलिगेंट आउटफिट में नजर आए. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स लगातार उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Laalo Krishna Sada Sahaayate Review: इस गुजराती फिल्म को मिलना चाहिए ऑस्कर

Kriti Sanon nupur sanon Stebin Ben
Advertisment