Who is Delcy Rodriguez: जानें कौन हैं वेनेजुएला की नई अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज?

Who is Delcy Rodriguez: वेनेजएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को निकोलस मादुरो की अनुपस्थित में देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?

author-image
Suhel Khan
New Update

Who is Delcy Rodriguez: वेनेजएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को निकोलस मादुरो की अनुपस्थित में देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है. चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?

Who is Delcy Rodriguez: वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक अहम आदेश जारी किया. जिसमें उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को राष्ट्रपति निकोलस माधुर की गैर मौजूदगी में कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. यह कदम अमेरिकी सैनिकों द्वारा मादुरो को गिरफ्तार किए जाने के बाद उठाया गया. कोर्ट ने कहा कि डेल्सी रोड्रिग्ज अब वेनेजुएला के राष्ट्रपति का काम संभालेंगी, ताकि सरकार का काम बिना रुकावट चले और देश की सुरक्षा बनी रहे. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले पर आगे विचार करने की बात कही है, जिससे यह तय किया जा सके कि अगर राष्ट्रपति नहीं होते हैं तो सरकार का काम सही तरीके से चलता रहे.

Advertisment

ट्रंप ने डेल्सी सरकार की मदद का दिया आश्वासन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो की गिरफ्तारी के बाद फ्लोरिडा स्थित अपने पर मार ए लागू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला के राष्ट्रपति का काम संभालेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका निकट भविष्य में वेनेजुएला को संभालेगा और डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला को फिर से महान बनाने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी वो उठाने के लिए तैयार है. डेल्सी रोड्रिग्ज की जिंदगी भी काफी दिलचस्प है. उनका जन्म 18 मई 1969 को वेनेजुएला की राजधानी काराकस में हुआ था. उनके माता-पिता का इतिहास क्रांतिकारी रहा है क्योंकि उनके पिता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज एक वामपंथी सेनानी थे. उनके परिवार के इस राजनीतिक इतिहास ने डेल्सी को एक मजबूत नेता बना दिया.

ये भी पढ़ें: US attack Venezuela: 30 मिनट में कैसे अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया कब्जा, जानिए पूरी डिटेल

venezuela
Advertisment