Kia की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार EV2 इस दिन करेगी एंट्री, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स और बैटरी ऑप्शन

Kia EV2 की टीजर फोटो से पता चलता है कि आने वाली ईवी का आकार कॉम्पैक्ट और सीधा होगा. इसके अलावा इसमें छोटा रियर ओवरहैंग, रियर विंडस्क्रीन जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Kia EV2 की टीजर फोटो से पता चलता है कि आने वाली ईवी का आकार कॉम्पैक्ट और सीधा होगा. इसके अलावा इसमें छोटा रियर ओवरहैंग, रियर विंडस्क्रीन जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे.

KiaEV2:किआ अपनी नई इलेक्ट्रिकक्रॉसओवरEV2 को आने वाले 2026 ब्रुसेल्स मोटर शो में 9 जनवरी को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. किए EV इलेक्ट्रिकक्रॉसओवर का इस साल की शुरुआत में EV2 कॉन्सेप्ट के जरिए पेश किया गया था. किआ ने अपने डिजिटलप्लेटफॉर्म पर EV2क्रॉसओवर का टीजर जारी कर दिया है. इस वीडियो में, हम नई कीमतों, बढ़ोतरी के संभावित कारणों, बाजार पर इसके प्रभाव और कीमतो के बारे में चर्चा करेंगे. अगर आप Kia EV2खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपना फ़ैसला लेने से पहले इसे जरूर देखें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: BYD Sealion 7: नए साल से भारत में महंगी होगी BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार, अभी खरीदने पर होगी लाखों की बचत

Kia EV2 Kia EV2 range Kia EV2 price
Advertisment