BYD Sealion 7: नए साल से भारत में महंगी होगी BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार, अभी खरीदने पर होगी लाखों की बचत

BYD Sealion 7: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच, BYD इंडिया ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Sealion 7 की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह वृद्धि 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी.

author-image
Akansha Thakur
New Update

BYD Sealion 7: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच, BYD इंडिया ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Sealion 7 की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह वृद्धि 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी.

BYD Sealion 7 Price Hike Announced:BYD ने भारत में Sealion 7 की कीमतें आधिकारिक तौर पर बढ़ा दी हैं.कंपनी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से इस SUV के दाम बढ़ जाएंगे. Sealion 7 को भारत में फरवरी 2025 में लॉन्च किया गया था. इस वीडियो में, हम नई कीमतों, बढ़ोतरी के संभावित कारणों, बाजर पर इसके प्रभाव और कीमतो के बारे में चर्चा करेंगे. अगर आप BYD Sealion 7 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अपना फ़ैसला लेने से पहले इसे जरूर देखें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दमदार लुक के साथ Harley-Davidson X440 T हुई पेश, पहले से ज्यादा नए स्टाइल और तगड़े फीचर्स से हुई लैस

BYD Sealion 7 BYD Sealion 7 Price Hike Announced BYD Sealion 7 Price Electric SUV Sealion 7
Advertisment