दमदार लुक के साथ Harley-Davidson X440 T हुई पेश, पहले से ज्यादा नए स्टाइल और तगड़े फीचर्स से हुई लैस

हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारतीय बाजार में अपनी नई मिडसाइज मोटरसाइकल एक्स440टी पेश की है, जिसमें बेहतर रियर सेक्शन के साथ ही अपडेटेड ग्रैब हैंडल्स समेत बहुत कुछ खास है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारतीय बाजार में अपनी नई मिडसाइज मोटरसाइकल एक्स440टी पेश की है, जिसमें बेहतर रियर सेक्शन के साथ ही अपडेटेड ग्रैब हैंडल्स समेत बहुत कुछ खास है.

Harley-Davidson X440 T: हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर हार्ले-डेविडसन भारतीय बाजार में एक और बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी ने अपनी पॉपुलरबाइक X440 के नए और अपग्रेडेडवर्जनहार्ले-डेविडसनX440 T से पर्दा उठा दिया है. इस नई रोडस्टरबाइक को पहले से ज्यादा आकर्षक डिजाइन, नए कलर्स और एडवांस्डफीचर्स के साथ पेश किया गया है. ऐसे में हम आपको इस वीडियो में मुख्य बदलावों, डिज़ाइन अपडेट्स, फीचर्स, परफॉर्मेंसहाइलाइट्स और यह भी बताएंगे कि X440 T, स्टैंडर्डX440 से कैसे अलग है. अगर आप हार्ले की सबसे किफायती मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं, तो X440 T पर आपको यह तय करने में मदद करेगी कि यह नया वेरिएंट आपके लिए सही है या नहीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की बना रहे हैं योजना तो मारुति सुजुकी ने पेश की e-Vitara, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल

Harley Davidson harley davidson bike Harley Davidson India Harley-Davidson X440 T Harley-Davidson X440 T Unveiled
Advertisment