करवा चौथ 2025 इस बार बेहद खास रहेगा क्योंकि 10 अक्टूबर को करीब 200 साल बाद सिद्धि योग और शिववास योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह योग व्रत को अत्यंत शुभ और फलदायी बनाता है.
करवा चौथ 2025 का पर्व इस बार बेहद खास रहेगा. 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को यह व्रत पूरे 200 साल बाद बनने वाले एक दुर्लभ और शुभ संयोग में मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन सिद्धि योग और शिववास योग का महासंयोग बन रहा है, जो करवा चौथ के व्रत को और अधिक फलदायक बनाता है. यह संयोग अखंड सौभाग्य, सुख-समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जा रहा है.
कथा के अनुसार, माता सती ने भगवान शिव की दीर्घायु के लिए यह व्रत रखा था. तभी से यह परंपरा सुहागिन महिलाओं द्वारा निभाई जा रही है. इस दिन भगवान गणेश, माता गौरी, भगवान शिव और चंद्रमा की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है.
करवा चौथ की तिथि और समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है.
व्रत तिथि प्रारंभ:- 9 अक्टूबर 2025, रात 10:54 बजे
व्रत तिथि समाप्त:- 10 अक्टूबर 2025, शाम 7:37 बजे
चंद्रोदय का समय:- रात 8:14 बजे (दिल्ली-एनसीआर समेत अधिकांश क्षेत्रों में)
उदयातिथि के अनुसार, व्रत 10 अक्टूबर को ही रखा जाएगा. व्रती महिलाएं इस दिन निर्जला उपवास रखकर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी.
200 साल बाद बन रहा है शुभ संयोग
इस बार करवा चौथ पर दो विशेष योग एक साथ बन रहे हैं- सिद्धि योग और शिववास योग. सिद्धि योग में किया गया हर कार्य सफल होता है और व्रत-पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है. यह योग शाम 5:41 बजे तक रहेगा. वहीं, शिववास योग भगवान शिव के विश्राम काल को दर्शाता है. इस समय की गई पूजा से दांपत्य जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
इन राशियों पर रहेगा शुभ प्रभाव
इस साल बनने वाले दुर्लभ योग का खास असर कुंभ, वृषभ, कर्क, तुला और मीन राशि वालों पर पड़ेगा. इन राशियों के जातकों को धन लाभ, करियर में उन्नति और पारिवारिक सुख की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. करवा चौथ 2025 का यह व्रत नारी शक्ति, प्रेम और समर्पण का प्रतीक बनकर इस बार और भी शुभ फल देने वाला रहेगा.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: जानिए व्रत की विधि, सरगी का महत्व और किन बातों का रखें खास ध्यान
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: पहली बार करवा चौथ व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए 5 जरूरी बातें