तैमूर के एनुअल फंक्शन में Kareena Kapoor ने एंजॉय किए समोसे, वीडियो हुआ वायरल

Kareena Kapoor Eat Samosa: अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में करीना कपूर और करण जौहर भी गए थे. जहां पर करीना ने समोसा खाया है. जिसकी पोल करण जौहर ने खोल दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update

Kareena Kapoor Eat Samosa: अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में करीना कपूर और करण जौहर भी गए थे. जहां पर करीना ने समोसा खाया है. जिसकी पोल करण जौहर ने खोल दी है.

Kareena Kapoor Eat Samosa: Kareena Kapoor हाल ही में अपने बेटे तैमूर के स्कूल धीरूभाईअंबानी इंटरनेशनल स्कूलके एनुअलडेफंक्शन में पहुंचीं. इस मौके पर उनके साथ करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं. कार्यक्रम के दौरान Kareena Kapoor बिल्कुल रिलैक्समूड में नजर आईं और मजे से समोसा खाते हुए दिखाई दीं. जब Kareena Kapoor समोसा खा रही थीं, तभी करण जौहरने उनका Video बना लिया और उसे सोशल मीडियापर शेयर कर दिया. Video में करण जौहरमजाकिया अंदाज में बताते हैं कि कैसे Kareena Kapoor ने डाइट-वाइट सब भूलकर समोसे पर टूट पड़ीं. करण के इस पोस्ट के बाद करीना भी कहां चुप रहने वाली थीं उन्होंने भी करण जौहर की समोसा खाते हुए फोटो अपनी इंस्टाग्रामस्टोरी पर शेयर कर बदला लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dhurandhar एक्टर Danish Pandor ने की News Nation से खास बातचीत, अक्षय खन्ना के डांस स्टेप को लेकर सुनाया मेजदार किस्सा

Kareena Kapoor
Advertisment