News Nation
Dhurandhar Actor Danish Pandor Interview: 'धुरंधर' फिल्म में अपने काम से हर तरफ सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर दानिश पंडोर ने हाल ही में News Nation से खास बातचीत की है.
दानिश पंडोर ने रणवीर सिंह के साथ अपने ऑन और ऑफ-सेट बांड पर भी खुलकर बात की और बताया कि दोनों के बीच की बॉन्डिंग कितनी प्योर और ब्यूटीफुल थी. साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया कि एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतने सारे 'धुरंधर' नाम शामिल हों जैसे रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल उनके लिए कितना ओवरवेल्मिंग और इन्स्पिरिंग एक्सपीरियंस था.
दानिश पंडोर ने किए कई खुलासे
इसके अलावा इंटरव्यू में दानिश पंडोर ने एक दिलचस्प खुलासा भी किया कि आखिर क्यों रणवीर सिंह सेट पर आते ही अक्सर अलग बैठते थे. वहीं आखिर में उन्होंने अक्षय खन्ना उर्फ रेहमान डकैत के वायरल डांस स्टेप का पूरा किस्सा भी सुनाया कि कैसे बिना किसी कोरियोग्राफी के अक्षय ने खुद से वो आइकोनिक डांस किया.
ये भी पढ़ें: 'हेमा मालिनी को धर्मेंद्र की फैमिली ने साइडलाइन कर दिया', देओल परिवार पर फूटा शोभा डे का गुस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us