/newsnation/media/media_files/2025/12/18/dharmendra-family-2025-12-18-18-23-43.jpg)
Dharmendra Family
Shobhaa De On Dharmendra Family: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. उनके जाने के बाद देओल परिवार और उनकी पत्नी हेमा मालिनी की ओर से अलग-अलग प्रेयर मीट आयोजित की गईं. इसी के साथ दोनों परिवारों के बीच के मतभेद खुलकर सामने आ गए. इसी बीच अब लेखिका और कॉलमिस्ट शोभा डे ने दावा किया है कि धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने हेमा मालिनी को पूरी तरह साइडलाइन कर दिया है. इसके बावजूद हेमा मालिनी ने हालात को बेहद गरिमा के साथ संभाला.
'यह एक मुश्किल फैसला रहा होगा'
पत्रकार बरखा दत्त को दिए एक हालिया इंटरव्यू में शोभा डे ने कहा, “यह एक बेहद जटिल और मुश्किल फैसला रहा होगा. उनकी पहली फैमिली ने उन्हें हर चीज से पूरी तरह अलग कर दिया है, उस जीवन से भी जिसमें उन्होंने 45 साल बिताए थे. जिसे उन्होंने संजोया, प्यार दिया और जिसने उनकी जिंदगी को समृद्ध बनाया."
'उन्होंने इसे पूरी गरिमा के साथ निभाया'
शोभा डे ने आगे कहा कि इस शादी से हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं और यह पूरा अनुभव उनके लिए बेहद दर्दनाक रहा होगा. इसके बावजूद उन्होंने इस स्थिति को अपनी निजी जिंदगी तक ही सीमित रखा. उन्होंने कहा, “जब भी उन्होंने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, उन्होंने पूरे सम्मान और गरिमा के साथ खुद को संभाला. न सिर्फ अपने लिए, बल्कि उस व्यक्ति के लिए भी, जिसे उन्होंने खो दिया. हेमा जी खुद एक प्रभावशाली शख्सियत हैं, ऐसे में पब्लिक डिस्प्ले के जरिए अपनी श्रेष्ठता दिखाने के बजाय गरिमा को चुनना उनके चरित्र के बारे में बहुत कुछ बताता है.”
“मीडिया उनके हर आंसू को कैद करना चाहता”
शोभा डे ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी चाहतीं तो उन भावनात्मक पलों को पूरी तरह सार्वजनिक कर सकती थीं. शोभा डे ने कहा, "मीडिया उनके हर आंसू और हर सिसकी को कवर करना चाहता, उनकी निजता में दखल देना चाहता और उनकी गरिमा को छीन लेना चाहता. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया, क्योंकि गरिमा उनके लिए बहुत मायने रखती है.” शोभा डे के इन बयानों के बाद एक बार फिर धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार और हेमा मालिनी के रिश्तों को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें: भारत में ऐसे तैयार किया गया था पाकिस्तान का ल्यारी इलाका, वायरल हुआ Dhurandhar की शूटिंग का वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us