/newsnation/media/media_files/2025/12/18/dhurandhar-shooting-location-2025-12-18-17-22-17.jpg)
Dhurandhar Shooting Location
Dhurandhar Shooting Location: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म से जुड़ी हर नई जानकारी दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा देती है. खास बात यह है कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पाकिस्तान के कराची स्थित ल्यारी इलाके को जिस बारीकी और सच्चाई के साथ दिखाया गया है, उसने वहां के लोगों को भी प्रभावित किया है.
हालांकि, जाहिर है कि फिल्म की शूटिंग पाकिस्तान में नहीं हुई. जी हां, ‘धुरंधर’ को थाईलैंड समेत भारत के कई हिस्सों में शूट किया गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई फैक्ट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि कैसे थाईलैंड में पाकिस्तान के ल्यारी इलाके को हूबहू रिक्रिएट किया गया.
थाईलैंड में बना ल्यारी का सेट
दरअसल, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में फिल्म की असली शूटिंग लोकेशन्स दिखाई गई हैं. भले ही ‘धुरंधर’ की कहानी पाकिस्तान में सेट हो और कराची के ल्यारी के बैकग्राउंड पर आधारित हो, लेकिन इसकी शूटिंग मुख्य रूप से थाईलैंड, अमृतसर, लद्दाख, लुधियाना, चंडीगढ़ और मुंबई में हुई है. थाईलैंड में फिल्म के लिए 6 एकड़ जमीन पर पाकिस्तानी कस्बे जैसा भव्य सेट तैयार किया गया था. इस सेट को बनाने में करीब 500 भारतीय और थाई कलाकारों और तकनीशियनों ने दिन-रात मेहनत की और महज 20 दिनों में इसे खड़ा किया.
प्रामाणिकता के लिए की गई गहरी रिसर्च
फिल्म के सेट डिजाइनर सैनी एस जोहरे, जिन्होंने इससे पहले ‘द फैमिली मैन’ और ‘द नाइट मैनेजर’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, उन्होंने इस सेट को डिजाइन किया. उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में बताया कि फिल्म की डिजाइनिंग में उन्हें करीब तीन महीने लगे.
उन्होंने कहा, “मार्च से मई तक हमने डिजाइनिंग पर काम किया, जून में लोकेशन रेकी की और जुलाई में शूटिंग शुरू की. शुरुआत में मेरी टीम में 15 डिजाइनर थे और हम रोज 12 घंटे काम करते थे, क्योंकि यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था.”
वहीं प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए टीम ने पुरानी पाकिस्तानी फिल्मों के फुटेज और अखबारों की कटिंग्स का सहारा लिया, ताकि ल्यारी की गलियों और माहौल को सटीक रूप से पर्दे पर उतारा जा सके.
मुंबई में सेट क्यों नहीं बनाया गया?
सेट डिजाइनर ने यह भी बताया कि निर्देशक आदित्य धर इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद गंभीर थे और चाहते थे कि फिल्म में कुछ भी बनावटी न लगे. मुंबई में इतने बड़े पैमाने पर सेट बनाना संभव नहीं था. साथ ही, जुलाई में शूटिंग होने के कारण मानसून भी एक बड़ी चुनौती थी.
कई देशों में रेकी करने के बाद आखिरकार मेकर्स ने थाईलैंड को शूटिंग लोकेशन के रूप में चुना, जहां मौसम और जगह दोनों सही थे.
चंडीगढ़ में फिल्माया गया बाइक चेज सीन
साथ ही एक और वायरल वीडियो में यह भी सामने आया है कि फिल्म का चर्चित बाइक चेज सीन चंडीगढ़ के एक अंडरपास में शूट किया गया था. इस सीन की मेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: वाहवाही लूटने के बाद Dhurandhar अक्षय खन्ना ने दिया पहला रिएक्शन, बस कहे ये 3 शब्द
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us