ए आर रहमान के कम्युनल बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, कही ये बात

A R Rahman-Kangana Ranaut: बॉलीवुड के म्यूजिक मास्टर ए आर रहमान इस वक्त लगातार कंट्रोवर्सी से घिरे हुए हैं. इस बीच कंगना रानौत ने भी ए आर रहमान को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update

A R Rahman-Kangana Ranaut: बॉलीवुड के म्यूजिक मास्टर ए आर रहमान इस वक्त लगातार कंट्रोवर्सी से घिरे हुए हैं. इस बीच कंगना रानौत ने भी ए आर रहमान को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.

A R Rahman-Kangana Ranautबॉलीवुड के म्यूजिक मास्टर ए आर रहमान इस वक्त लगातार कंट्रोवर्सी से घिरे हुए हैं और वजह है उनका कम्युनल एंगल पर दिया गया बड़ा स्टेटमेंट. जिसने पॉलिटिकल कॉरिडोर से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक एक बड़ी बहस छेड़ दी है. ए आर रहमान के इस स्टेटमेंट पर शोभा डे, जावेद अख्तर, सिंगर शान जैसे सेलेब्स ने रिएक्ट भी किया है और अब इस लिस्ट में एक और स्ट्रॉन्ग नाम शामिल हो गया है वो है कंगना रानौत. ए आर रहमान ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले 8 सालों से बॉलीवुड में उन्हें काम नहीं मिल रहा है. सिंगर का कहना है कि इसका रीजन सिर्फ पावर शिफ्ट नहीं बल्कि कम्युनल वजह भी हो सकते हैं. 

Advertisment

ए आर रहमान ने यह भी कहा कि पहले डायरेक्टर्स और म्यूजिक कंपोजर्स मिलकर साथ काम किया करते थे. लेकिन अब म्यूजिक लेवल्स के हाथ में पूरा कंट्रोल चला गया है. जहां एक ही फिल्म में पांच-प कंपोजर्स को हायर किया जाता है. सिंगर ने यह भी क्लियर किया है कि, 'मैं काम ढूंढने नहीं जाता. मैं चाहता हूं कि काम मेरे पास खुद आए.' वहीं इसी इंटरव्यू के दौरान एर रहमान ने फिल्म छावा पर भी कमेंट किया. उन्होंने इसे बांटने वाली फिल्म बताया है. अब इस पूरे मुद्दे पर कंगना रनौत ने भी ए आर रहमान के लिए एक पोस्ट शेयर किया. कंगना ने ए आर रहमान पर डायरेक्टली निशाना साधा है और काफी कुछ खुलासे भी किए हैं. कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने ए आर रहमान के साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. क्वीन ने पोस्ट में क्या कहा ये आप ऊपर दिए फिल्मी अड्डा के वीडियो में देखे.

ये भी पढ़ें: हंगामे के बीच A R Rahman के सपोर्ट में उतरीं सिंगर की बेटियां, पिता को किया सपोर्ट

Kangana Ranaut a r rahman
Advertisment