हंगामे के बीच A R Rahman के सपोर्ट में उतरीं सिंगर की बेटियां, पिता को किया सपोर्ट

A R Rahman Controversy: ए आर रहमान के हालिया स्टेटमेंट्स पर इस समय बवाल मचा हुआ है. ऐसे में अब इस पूरे मामले में ए आर रहमान की बेटियां खदीजा रहमान और रहीमा रहमान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Uma Sharma
New Update

A R Rahman Controversy: ए आर रहमान के हालिया स्टेटमेंट्स पर इस समय बवाल मचा हुआ है. ऐसे में अब इस पूरे मामले में ए आर रहमान की बेटियां खदीजा रहमान और रहीमा रहमान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

A R Rahman Controversy: बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी कंट्रोवर्सी इस वक्त लगातार चर्चा में है. जी हां, ए आर रहमान के हालिया स्टेटमेंट्स चाहे वह बॉलीवुड में काम कम मिलने की बात हो या फिर फिल्म छावा को लेकर उनका ओपिनियन. इन सबके बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल बन गया है. कई लोगों ने इसे कम्युनल एंगल से भी जोड़ दिया, तो कुछ ने ए आर रहमान पर पर्सनल अटैक्स तक कर डाले. खैर अब इस पूरे मामले में ए आर रहमान की बेटियां खदीजा रहमान और रहीमा रहमान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisment
a r rahman
Advertisment