Jharkhand: आदित्य साहू बने BJP प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल मरांडी ने सौंपी जिम्मेदारी

Jharkhand: रांची में आदित्य साहू को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन को मजबूत करने का संदेश दिया.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand: रांची में आदित्य साहू को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बाबूलाल मरांडी ने उन्हें पद की जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन को मजबूत करने का संदेश दिया.

Jharkhand: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने शुक्रवार (23 जनवरी) को रांची पार्टी कार्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के कक्ष में आदित्य साहू को जिम्मेदारी सौंपते हुए सभी औपचारिकताएं पूरी कराईं.

Advertisment

संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर

पदभार ग्रहण करने के बाद आदित्य साहू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और पार्टी की विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश की सबसे बड़ी पार्टी है और एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलना उनके लिए गर्व की बात है.

आदित्य साहू ने बताया कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बनने तक का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने संगठन के हर स्तर पर काम किया है और बहुत कुछ सीखा है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे.

साहू के नेतृत्व में संगठन को मिलेगी मजबूती और ऊर्जा- बाबूलाल मरांडी

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदित्य साहू को संगठन में लंबे समय तक काम करने का अनुभव है. उन्होंने बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर वर्षों तक जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सामूहिक नेतृत्व में काम करती है और सभी फैसले आपसी सहमति से लिए जाते हैं. ऐसे में आदित्य साहू के नेतृत्व में संगठन को नई मजबूती और ऊर्जा मिलेगी.

यह भी पढ़ें- सर्वजन पेंशन योजना: झारखंड के जरूरतमंदों को ₹1,000 मासिक पेंशन की गारंटी

BJP Jharkhand News
Advertisment