Jharkhand News: इंडिगो में स्टाफ की कमी से बड़ी परेशानी हो रही है. बता दें कि इस वजह से तीन दिनों में झारखंड में 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं हैं. रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई.
Jharkhand News: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो इन दिनों क्रू और स्टाफ की भारी कमी से जूझ रही है. इसी वजह से पिछले तीन दिनों में सिर्फ झारखंड में 200 से अधिक फ्लाइट्स को रद्द या रिशेड्यूल करना पड़ा है. इसका सबसे ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ा है जो अपने परिवार और बच्चों के साथ यात्रा करने पहुंचे थे.
रांची एयरपोर्ट पर दिखीं भारी भीड़, भड़के यात्री
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो काउंटर के सामने भारी भीड़ देखी गई. यात्री काफी नाराज दिखे क्योंकि उन्हें फ्लाइट रद्द होने की जानकारी पहले से नहीं दी गई. कई लोग बताते हैं कि टिकट एक दिन पहले ही खरीदा था और घर से निकलने तक वेबसाइट पर फ्लाइट का स्टेटस scheduled दिख रहा था.
एक यात्री ने बताया कि उनकी फ्लाइट 3 तारीख को रद्द हुई, फिर 8 तारीख के लिए रिशेड्यूल करने को कहा गया लेकिन कंपनी ने ये भी कहा कि उड़ान की कोई गारंटी नहीं है.
दूसरे यात्रियों का कहना है कि उन्होंने जब एयरपोर्ट पहुंचा तब पता चला कि सभी फ्लाइट कैंसिल हैं और किसी भी वैकल्पिक व्यवस्था या संदेश की जानकारी नहीं दी गई. कई लोग टिकट रद्द कराकर दूसरी व्यवस्था करने में लगे हैं. यात्रियों का आरोप है कि इंडिगो की खराब मैनेजमेंट और जानकारी न देने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: बंजर भूमि से भी लाभ के लिए झारखंड सरकार की 'बिरसा हरित ग्राम योजना'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us