JSSC CGL Result OUT: जेएसएससी सीजीएल का रिजल्ट जारी, 1932 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

JSSC CGL Result OUT: झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद जेएसएससी ने CGL 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. 1932 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, जिन्हें सात विभागों में नियुक्त किया जाएगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update

JSSC CGL Result OUT: झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद जेएसएससी ने CGL 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. 1932 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, जिन्हें सात विभागों में नियुक्त किया जाएगा.

JSSC CGL Result OUT:झारखंड सामान्य स्नातक संयुक्त परीक्षा (JSSC CGL 2023) का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है. झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद जेएसएससी ने कुल 1932 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति राज्य के सात अलग-अलग विभागों में की जाएगी. आपको बता दें कि यह परीक्षा वर्ष 2023 में आयोजित हुई थी और कुल 34,769 उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया था. पूरी भर्ती प्रक्रिया 2025 पदों के लिए शुरू हुई थी. हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के कारण रिजल्ट जारी होने में लंबा समय लगा, लेकिन अब छात्रों को राहत मिली है.

Advertisment

रोका गया 10 छात्रों का रिजल्ट

बता दें कि कोर्ट ने 10 ऐसे छात्रों का रिजल्ट रोकने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने परीक्षा की तैयारी नेपाल में जाकर की थी. आयोग इन मामलों की अलग से जांच करेगा. वहीं, रिजल्ट का कट-ऑफ सुरक्षित रखा गया है और इसे आयोग द्वारा दोबारा जांचा जाएगा.

जेएसएससी अब सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा. लंबा इंतजार खत्म होने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है. हाई कोर्ट की निगरानी में पूरी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची के इन तीन बस टर्मिनलों का होगा आधुनिकीकरण, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

Jharkhand News
Advertisment