Jharkhand News: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने उपायुक्त से मुलाकात कर बर्मा माइंस की समस्याएं उठाईं. उन्होंने प्रदूषण, अवैध ट्रैफिक, टाटा सबलीज जमीन की रजिस्ट्री और पानी कनेक्शन शुल्क घटाने की मांग की.
Jharkhand News: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को सामने रखा. इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा बर्मा माइंस इलाके में बढ़ता प्रदूषण और अवैध ट्रैफिक रहा. विधायक ने कहा कि इन समस्याओं से स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं और अब इसका स्थायी समाधान जरूरी हो गया है.
पूर्णिमा दास साहू ने बताया कि जुलाई महीने में उन्होंने बर्मा माइंस क्षेत्र का दौरा किया था और मौके पर जाकर हालात का निरीक्षण किया था. उस दौरान जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल निर्देश दिए गए थे. कुछ समय तक इन निर्देशों का असर भी दिखा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आया, लेकिन यह समाधान अस्थायी साबित हुआ. बाद में स्थिति फिर से पहले जैसी हो गई.
विधायक की मांग
बैठक में विधायक ने उपायुक्त से मांग की कि बर्मा माइंस में प्रदूषण नियंत्रण और अवैध ट्रैफिक रोकने के लिए स्थायी योजना बनाई जाए. इसके साथ ही टाटा की सबलीज जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया जल्द शुरू करने और पानी कनेक्शन शुल्क को कम करने का मुद्दा भी उठाया गया. विधायक ने कहा कि इन समस्याओं का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है.
विधायक के अनुसार, उपायुक्त के साथ हुई यह मुलाकात सकारात्मक रही. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से काम करेगा और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि बर्मा माइंस सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: प्रशासन का एक्शन, RIMS की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us