Jharkhand News: नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज, चुनाव को लेकर JMM और BJP आमने-सामने

Jharkhand News: झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर बीजेपी और जेएमएम आमने-सामने हैं. राज्य निर्वाचन आयोग बैलेट से चुनाव कराने पर कायम है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand News: झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर बीजेपी और जेएमएम आमने-सामने हैं. राज्य निर्वाचन आयोग बैलेट से चुनाव कराने पर कायम है.

Jharkhand News:झारखंड में नगर निगम और नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. लेकिन चुनाव की प्रक्रिया को लेकर बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) आमने-सामने आ गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग पहले ही साफ कर चुका है कि नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. इसके बावजूद बीजेपी इस फैसले का विरोध कर रही है.

Advertisment

बीजेपी की मांग

बीजेपी की मांग है कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर निकाय चुनाव ईवीएम से और दलीय आधार पर कराए जाएं. बीजेपी का कहना है कि ईवीएम से चुनाव अधिक निष्पक्ष होते हैं और बैलेट पेपर में गड़बड़ी की आशंका रहती है. इसी मांग को लेकर बीजेपी राज्यभर में धरना-प्रदर्शन कर रही है, जो 7 जनवरी तक चलेगा. रांची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.

JMM का पलटवार

जेएमएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी को बैलेट पेपर से चुनाव कराने में डर लग रहा है. जेएमएम का कहना है कि जैसे विधानसभा चुनाव में गांवों से बीजेपी का सफाया हुआ, वैसे ही नगर निकाय चुनाव में शहरों से भी होगा. फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग अपने फैसले पर कायम है और चुनाव की तैयारियां जारी हैं.

यह भी पढ़ें-Jharkhand News: PESA कानून के नाम पर आदिवासियों से धोखा? Champai Soren का झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप

Jharkhand News jharkhand municipal election
Advertisment