Jharkhand News: रांची दौरे पर पहुंचे नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के. त्रिपाठी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. विकसित भारत 2047 संवाद में उन्होंने सुरक्षा और विकास को देश की प्रगति के लिए अनिवार्य बताया.
Jharkhand News: अपने दो दिवसीय रांची दौरे पर पहुंचे नौसेना प्रमुख एडमिरल डी.के. त्रिपाठी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने यह बात रांची में सीसीएल सभागार में आयोजित “विकसित भारत 2047 संवाद” कार्यक्रम के दौरान कही. इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे. नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस अभियान के दौरान भारतीय सेना ने अपने पराक्रम और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत हर तरह की स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है और जरूरत पड़ने पर अपनी ताकत दिखाने में भी सक्षम है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिद्वंदी ने सीधे तौर पर लड़ने का मौका नहीं दिया.
देश के विकास के लिए सुरक्षा जरूरी- एडमिरल त्रिपाठी
एडमिरल त्रिपाठी ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब तक देश की सुरक्षा पूरी तरह हमारे नियंत्रण में नहीं होगी, तब तक संतुष्टि संभव नहीं है. उनका कहना था कि किसी भी देश के विकास के लिए सुरक्षा बेहद जरूरी है. अगर देश सुरक्षित नहीं होगा तो उसके आगे बढ़ने में कठिनाइयां आएंगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और विकास एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और दोनों साथ-साथ चलते हैं. इसी सोच के तहत उनका रांची आना और विकसित भारत 2047 संवाद में भाग लेना जरूरी था. नौसेना प्रमुख ने कहा कि विकसित भारत 2047 अब सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि भारत की नियति है. उन्होंने भरोसा जताया कि भारत 2047 तक अपने तय किए गए मुकाम तक जरूर पहुंचेगा और दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाएगा.
यह भी पढ़ें- Jharkhand: आदित्य साहू बने BJP प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल मरांडी ने सौंपी जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us