Jharkhand News:रांची में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने 26 जनवरी को पुलिस विभाग के उत्कृष्ट अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर दो आईपीएस अधिकारियों समेत कुल 12 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया. यह सम्मान उन्हें राज्य पुलिस बल में बेहतरीन सेवा, बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए दिया गया है.
राज्यपाल ने की अधिकारियों की सराहना
समारोह के दौरान राज्यपाल ने सभी सम्मानित अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बल समाज की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे पुरस्कार कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं और दूसरों को भी प्रेरणा देते हैं. सम्मान पाने वालों के चेहरे पर गर्व और खुशी साफ झलक रही थी. इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. यह सम्मान राज्य के लिए गर्व का क्षण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: गणतंत्र दिवस पर CM Hemant Soren राज्य से बाहर, बीजेपी ने साधा निशाना