Jharkhand News: गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य से बाहर रहने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी राज्य में मौजूद नहीं हैं और विदेश यात्रा पर गए हुए हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर मुख्यमंत्री राज्य में रहते हैं, लेकिन झारखंड में स्थिति अलग है. मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शॉपिंग सेशन के लिए गणतंत्र दिवस से दूरी बना रहे हैं.
राज्य में अराजकता, अपराध और घोटालों का बोलबाला- बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में हर तरफ अराजकता का माहौल है, अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है और पत्थर, कोयला व खनिजों की खुलेआम लूट हो रही है. मरांडी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में घोटालों की जांच में भी घोटाला हो रहा है और मुख्यमंत्री सरकार नहीं बल्कि अधिकारियों के दबाव में काम कर रहे हैं. बीजेपी ने इन आरोपों के जरिए सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
यह बी पढ़ें- Jharkhand: आदित्य साहू बने BJP प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल मरांडी ने सौंपी जिम्मेदारी