Jharkhand News: झारखंड वन विभाग ने रांची के ऑक्सीजन पार्क में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया, जहां फूलों की खेती और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. यहां देखिए वीडियो…
Jharkhand News: ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी के कारण आज भी कई जगहों पर अफीम की खेती होती है. इसे रोकने और लोगों को बेहतर विकल्प देने के लिए झारखंड वन विभाग ने फूलों की खेती को बढ़ावा देने की पहल की है. इसी उद्देश्य से रांची के ऑक्सीजन पार्क में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में रंग-बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है, ताकि लोग फूलों की खेती का महत्व समझ सकें. वन विभाग का मानना है कि फूलों की खेती से न सिर्फ ग्रामीणों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि नशे जैसी बुरी आदतों से भी लोगों को दूर किया जा सकेगा. साथ ही पर्यावरण की सुंदरता और हवा की शुद्धता में भी सुधार होगा.
वन विभाग का उद्देश्य
राज्य के मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मकसद लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फूलों के प्रति रुचि विकसित करना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पौधे लगाने की सही जानकारी नहीं है, वे ऐसे आयोजनों से बहुत कुछ सीख सकते हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
वन विभाग ग्रामीण इलाकों में प्रशिक्षण देकर फूलों की खेती को आजीविका से जोड़ रहा है. जिन जमीनों पर धान या अन्य फसलें नहीं हो पातीं, वहां फूलों की खेती एक अच्छा विकल्प बन सकती है.
रांची डीएफओ की पहल
रांची के डीएफओ ने बताया कि रांची का मौसम फूलों की खेती के लिए बेहद अनुकूल है. अगर फूलों का सही बाजार तैयार किया जाए, तो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इससे अच्छी आय हो सकती है. वन विभाग की यह पहल गांवों की अर्थव्यवस्था सुधारने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में Nipah Virus के खतरे को लेकर हेमंत सरकार ने अलर्ट किया जारी; रिम्स में Isolation Ward तैयार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us