Jharkhand News: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के मामले सामने आने के बाद झारखंड में सतर्कता बढ़ा दी गई है. हेमंत सोरेन की सरकार ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और निपा वायरस से निपटने के लिए तय एसओपी लागू कर दी गई है. खासतौर पर पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
बंगाल से आने-जाने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई है, ताकि किसी भी संभावित संक्रमण को समय रहते रोका जा सके. स्वास्थ्य कर्मियों को संदिग्ध मामलों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- श्रमिकों के लिए वरदान, झारखंड सरकार की इस योजना से गंभीर बीमारियों के इलाज का खर्च होगा आसान
रांची में इमरजेंसी वार्ड हुआ तैयार
राजधानी रांची स्थित रिम्स में निपाह वायरस के लिए विशेष इमरजेंसी केयर वार्ड तैयार किया गया है. यहां इलाज, आइसोलेशन और जरूरी चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही बुखार, सिरदर्द या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: 12 दिन बाद सकुशल मिले अंश और अंशिका, झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी