Jharkhand News: बोकारो में पहली बार मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन का आयोजन हुआ. डीपीएस बोकारो की मेजबानी में झारखंड और पश्चिम बंगाल के 100 से अधिक छात्रों ने वैश्विक मुद्दों पर कूटनीतिक चर्चा की.
Jharkhand News: बोकारो जिले में पहली बार मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. डीपीएस बोकारो की मेजबानी में शनिवार (17 जनवरी) से शुरू हुए इस दो दिवसीय सम्मेलन में झारखंड के बोकारो, रांची, पाकुड़ सहित कई जिलों और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों से 100 से अधिक छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
छात्रों ने दिखाई कूटनीतिक समझ
इस सम्मेलन में छात्रों ने अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि बनकर अंतरराष्ट्रीय और समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रखे. बच्चों ने भारत, अमेरिका, ईरान, जर्मनी, रूस, यूक्रेन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फिलिस्तीन, यूएई और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों का प्रतिनिधित्व किया. सम्मेलन में कूटनीति, वैश्विक शांति, सुरक्षा और सहयोग जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई.
कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार, वरीय उप-प्राचार्य अंजनी भूषण और उप-प्राचार्या शालिनी शर्मा ने एमयूएन कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों के साथ किया. शोध व विश्लेषण प्रभारी मीनाक्षी तनु और विद्यार्थी समन्वयक ध्रुव लोधा ने सम्मेलन के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली की जानकारी दी.
प्राचार्य का संबोधन
प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि मॉडल यूनाइटेड नेशंस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों को जिम्मेदार और जागरूक वैश्विक नागरिक बनाने का मंच है. उन्होंने कहा कि युवाओं में वैश्विक जागरूकता और कूटनीतिक सोच विकसित करना सकारात्मक बदलाव के लिए बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची में रंग-बिरंगे फूलों की लगी प्रदर्शनी, ऑक्सीजन पार्क में पुष्प महोत्सव का आयोजन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us