Jharkhand News: जमुआ कांड पर आईजी का सख्त रुख, जमीन माफियाओं की जल्द गिरफ्तारी और कुर्की के निर्देश

Jharkhand News: आईजी सुनील भास्कर ने न्यू समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में गिरिडीह जिले के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. करीब दो घंटे चली इस बैठक में जमुआ के कारो डीह में हाल ही में हुई घटना पर विस्तार से चर्चा की गई.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand News: आईजी सुनील भास्कर ने न्यू समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में गिरिडीह जिले के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. करीब दो घंटे चली इस बैठक में जमुआ के कारो डीह में हाल ही में हुई घटना पर विस्तार से चर्चा की गई.

Jharkhand News: आईजी सुनील भास्कर मंगलवार (2 दिसंबर) को गिरिडीह पहुंचे और न्यू समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में जिले के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में एसपी डॉ. विमल कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. करीब दो घंटे चली इस बैठक में जमुआ के कारो डीह में हाल ही में हुई घटना पर विस्तार से चर्चा की गई.

Advertisment

बैठक के दौरान आईजी ने जमुआ में जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर हुए हवाई फायरिंग और बम ब्लास्ट की घटना को बेहद गंभीर बताया. उन्होंने अधिकारियों से कड़े शब्दों में पूछा कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी मुख्य तीनों जमीन माफिया अभी तक फरार क्यों हैं और अब तक उन पर प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

कुर्की-जब्ती के निर्देश

आईजी ने बताया कि इस घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, इसलिए किसी भी कीमत पर आरोपी बच नहीं सकते. उन्होंने निर्देश दिया कि अगर जमीन माफियाओं की जल्द गिरफ्तारी संभव नहीं होती है, तो उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आईजी ने आश्वासन दिया कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: बंजर भूम‍ि से भी लाभ के ल‍िए झारखंड सरकार की 'बिरसा हरित ग्राम योजना'

Crime news Jharkhand News Jharkhand
Advertisment