Jharkhand News: धनबाद दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है. उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और भाजपा पर भरोसा जता रही है.
Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा संगठनात्मक दौरे के तहत झारखंड के धनबाद पहुंचे. धनबाद परिसदन में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला.
अर्जुन मुंडा ने बंगाल सरकार को लेकर क्या कहा?
अर्जुन मुंडा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है. राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि वहां की सरकार हालात संभालने में पूरी तरह विफल रही है, जिसका सीधा असर जनता के जीवन पर पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है. लोग मौजूदा हालात से परेशान हैं और एक ऐसी सरकार चाहते हैं जो सुरक्षा, विकास और रोजगार पर ध्यान दे. उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनावों में जनता भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करेगी और भाजपा को राज्य में सेवा का अवसर देगी.
बंगाल की स्थिति बेहद दयनीय- अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में सकारात्मक और मजबूत बदलाव लाना चाहती है. उन्होंने याद दिलाया कि कभी पश्चिम बंगाल देश का “गेटवे” माना जाता था, लेकिन आज राज्य की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. भाजपा का लक्ष्य उस गौरव को फिर से लौटाना है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में मजबूत और जिम्मेदार सरकार बनती है, तो पश्चिम बंगाल के लोगों को बेहतर जीवन, रोजगार के अवसर और सुरक्षित वातावरण मिलेगा. अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और विकास के एजेंडे को मजबूती से रखें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us