Jharkhand News: हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद RIMS परिसर से हटा 90% अवैध कब्जा, देखिए वीडियो

Jharkhand News: रांची के रिम्स परिसर में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज है. अब तक 90 फीसदी अवैध कब्जा हटाया जा चुका है, जबकि एक चार मंजिला इमारत तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Jharkhand News: रांची के रिम्स परिसर में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज है. अब तक 90 फीसदी अवैध कब्जा हटाया जा चुका है, जबकि एक चार मंजिला इमारत तोड़ना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है.

Jharkhand News: रांची से बड़ी खबर सामने आई है, जहां रिम्स (RIMS) परिसर में अवैध अतिक्रमण हटाने का काम लगातार जारी है. झारखंड हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 90 फीसदी अवैध कब्जा हटा दिया है. यह कार्रवाई पिछले कई दिनों से लगातार चल रही है.

Advertisment

प्रशासन के मुताबिक, रिम्स परिसर के करीब सात एकड़ क्षेत्र में फैले अवैध मकानों और कब्जों को हटाया जा चुका है. मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने न सिर्फ अवैध घरों को तोड़ा, बल्कि रिम्स के खाली क्वार्टरों पर कब्जा कर रह रहे लोगों को भी वहां से हटाया गया. प्रशासन ने लोगों से स्वेच्छा से जगह खाली करने की अपील की थी, जिसके बाद कई लोगों ने अपना सामान निकाल लिया.

चार मंजिला इमारत तोड़ना बड़ी चुनौती

बता दें कि अभी भी एक चार मंजिला अवैध अपार्टमेंट सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. यह इमारत रिहायशी इलाके में स्थित है और इसके आसपास बिजली के खंभे भी हैं, जिससे इसे गिराने में सावधानी बरती जा रही है. नगर निगम और भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर लगातार बैठक कर यह तय कर रहे हैं कि इसे सुरक्षित तरीके से कैसे तोड़ा जाए. फिलहाल मजदूरों की मदद से इमारत को आंशिक रूप से तोड़ने का काम जारी है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: बर्मा माइंस की समस्याओं पर विधायक पूर्णिमा दास साहू ने डीसी से की मुलाकात

Jharkhand News RIMS
Advertisment