Jharkhand Cabinet Meeting: जानकारी के मुताबिक, झारखंड कैबिनेट की बैठक में 33 प्रस्ताव पास हुए हैं, जिनमें सड़कों के निर्माण पर बड़ा फैसला लिया गया है.
Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में कुल 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें सबसे अहम निर्णय सड़क निर्माण और चौड़ीकरण कार्यों से जुड़े रहे, जिससे आम जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिल सकेगी.
आपको बता दें कि बैठक में प्रस्ताव संख्या 5 के तहत पथ निर्माण विभाग को गोड्डा जिले में घाट बंका से देवडाण होते हुए संधमारा, बेलबथान, राजदाहा और जामकुंदर मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. इस सड़क की कुल लंबाई 17.808 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 127 करोड़ 54 लाख 22 हजार 800 रुपये खर्च किए जाएंगे.
साहिबगंज में भी होगा सड़को का चौड़ीकरण
इसी प्रकार, प्रस्ताव संख्या 6 के जरिए साहिबगंज जिले में दिघी मोड़ से मालिन रिसोर्ट मोड़ होते हुए रानीग्राम तक सड़क के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया. इस सड़क की लंबाई 8.176 किलोमीटर है और इसके लिए 61 करोड़ 57 लाख 55 हजार 800 रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई.
राज्य सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण व शहरवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, यातायात सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: धनबाद के केंदुआडीह में गैस रिसाव से मचा हड़कंप, अस्पतालों में अलर्ट, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us