ईरान के निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी की अमेरिका से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द खामेनेई सरकार के खिलाफ एक्शन ले. पहलवी का कहना है कि अगर जल्द एक्शन नहीं लिया गया तो ईरान में बहुत लोग मारे जाएंगे. बता दें कि ईरान में इनदिनों खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दिसंबर में शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इस प्रदर्शन को पहलवी ने भी हवा दी है और उन्होंने खामेनेई सरकार के खिलाफ युवाओं से सड़कों पर उतरने की अपील की थी.
इस बीच ये बड़ी जानकारी सामने आई है कि निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी जल्द से जल्द खामेनेई सरकार के खिलाफ अमेरिकी एक्शन चाहते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका वेट कर रहा है कि वो मिलिट्री अटैक करके ज्यादा खर्चा करने की बजाय वो इंटरनल प्रोटेस्ट बढ़ावा दे. अब 22 दिन होने लगे हैं और इस प्रोटेस्ट के जरिए ही वो रिजीम चेंज करने की कोशिश करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिनों के अंदर ऐसा हो जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ईरान में उग्र हुआ प्रदर्शन, खामेनेई ने प्रदर्शकारियों पर चलवाईं गोलियां, अब तक 217 लोगों की मौत