/newsnation/media/media_files/2025/03/14/VCPKzNZn1w7wjCkODheq.jpg)
Riyan Parag Holi celebration
Riyan Parag Holi Video: होली का त्योहार आते ही हर तरफ रंगों की धूम मच जाती है. भारतीय क्रिकेटर्स भी इस रंगीन माहौल में पीछे नहीं रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर समेत कई खिलाड़ियों ने होली का जश्न मनाया. लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) के धाकड़ बल्लेबाज रियान पराग का होली वीडियो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है.
How were you celebrating today? 😂💗 pic.twitter.com/jtp8yF7K6z
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 14, 2025
गुलाल और पानी में नहाए हुए दिखे रियान पराग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रियान पराग पूरी तरह से रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं. उनका कुर्ता गुलाबी हो चुका है. एक शख्स उनके ऊपर बाल्टी भरकर गुलाल डालता है, तो दूसरा उन्हें पानी से भिगो देता है. इसके बाद रियान पराग ने होली के मशहूर गाने 'होलिया में उड़े रे गुलाल' पर ठुमके भी लगाए.
रियान पराग की सैलरी में बड़ा उछाल
रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 2019 में अपनी टीम में शामिल किया था. पिछले सीजन (IPL 2024) में उन्हें RR ने 3.40 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी, लेकिन IPL 2025 के लिए राजस्थान ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. यानी उनकी सैलरी में साढ़े तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.
IPL 2024 में पराग का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था. उन्होंने 15 मैचों में 52 की औसत से 573 रन बनाए थे. उनकी इस बेहतरीन फॉर्म का ही नतीजा है कि राजस्थान रॉयल्स ने उन पर बड़ा दांव लगाया है.
IPL 2025 में दिखेगा पराग का जलवा?
चोट से उबरने के बाद रियान पराग IPL 2025 में जबरदस्त वापसी के लिए तैयार हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन पर 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च की है, जिससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी वह अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखेंगे और IPL 2025 में बल्ले से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 10 साल बाद फिर से एक ही टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी, विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ी