IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज का भी आगाज हो जाएगा.

author-image
Mohit Kumar
New Update

IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज का भी आगाज हो जाएगा.

IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज का भी आगाज हो जाएगा. आज यानि 3 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति की ओर से टीम का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी हुई है, हालांकि उनका खेलना फिटनेस के आधार पर निर्भर करता है. हार्दिक पंड्या भी कमबैक करने वाले हैं, वह एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे. इन दोनों की एंट्री के साथ ही रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी जगह गंवा दी है. 

Advertisment

IND vs SA T20 सीरीज का शेड्यूल 

क्रम संख्यादिनतारीखसमयमुकाबलास्थान (वेन्‍यू)
1मंगलवार09-दिसंबर-20257:00 PMपहला T20Iकटक
2गुरुवार11-दिसंबर-20257:00 PMदूसरा T20Iन्यू चंडीगढ़
3रविवार14-दिसंबर-20257:00 PMतीसरा T20Iधर्मशाला
4बुधवार17-दिसंबर-20257:00 PMचौथा T20Iलखनऊ
5शुक्रवार19-दिसंबर-20257:00 PMपाँचवाँ T20Iअहमदाबाद

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के खिलाड़ी ने अचानक लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, IPL 2025 ऑक्शन का नहीं होगा हिस्सा

IND vs SA
Advertisment