IND vs SA 2nd ODI: केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है. 3 दिसंबर को शृंखला का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी आई. विराट कोहली ने 53वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ा, उनकी पारी 102 रन की रही.
दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ ने 105 रन का योगदान दिया. जिसके बूते टीम इंडिया ने 358 रन बोर्ड पर लगाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडन मारक्रम ने 98 गेंदों में 110 रन की पारी खेली. मैथ्यू ब्रिट्ज्की (68) और कॉर्बिन बॉश (34) ने उनका साथ दिया. मेहमान टीम ने 4 गेंद और 4 विकेट शेष रहते जीत अपने नाम कर ली. न्यूज नेशन के स्पोर्ट्स के जरिए हम आपको टीम इंडिया की इस हार के 5 गुनहगार बताएंगे.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: रायपुर वनडे में हार के बाद केएल राहुल का बड़ा बयान, विराट-गायकवाड़ को लेकर कही ये बात