/newsnation/media/media_files/2025/12/03/kl-rahul-2025-12-03-22-44-58.jpg)
KL Rahul
IND vs SA: रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका ने वनडे में भारत में सबसे बड़ा स्कोर चेज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. इस करारी हार के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल का बड़ा बयान सामने आया है.
हार के बाद केएल राहुल का बड़ा बयान
केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में हार के बाद कहा, ओस बहुत अधिक है और दूसरी पारी में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. मुझे लगता है कि हमने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. आज अपायरों ने गेंद बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. खेल में टॉस की भूमिका अहम होती है. हमेशा कुथ चीजें ऐसी होती है, जिसे हम बेहतर कर सकते थे. मुझे लगता है कि 350 से ज्यादा का स्कोर अच्छा लग रहा है, लेकिन पिछले मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूप में यही चर्चा चल रही थी कि हम गीली गेंद से गेंदबाजों को राहत देने के लिए 20-25 अतिरिक्त रन कैसे बना सकते हैं.
केएल राहुल ने की विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ
केएल राहुल ने ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली की शतक की तारीफ की. केएल राहुल ने कहा, ऋतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी करते देखना खूबसूरत लगता है. अपने अर्धशतक के बाद उन्होंने अपनी स्पीड बढ़ाई, जो शानदार था. हमने विराट कोहली को अब तक 53 बार ऐसा करते देखा है. वो हमेशा की तरह कमाल करते हैं.
KL Rahul said, “it was beautiful to watch Ruturaj Gaikwad bat. He upped his tempo after his fifty was excellent. We’ve seen Virat Kohli doing it for 53 times now, he’s amazing as usual”. pic.twitter.com/SzIxyzI1bJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2025
रायपुर वनडे में लगे 3 शतक
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 358 रन बनाए थे. भारत के लिए विराट कोहली ने 93 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली. केएल राहुल 43 गेंद पर 66 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीका के लिए एडममार्कराम 98 गेंदों पर 110 रन बनाए. मैथ्यूब्रीट्ज़के 64 गेंद पर 68 रन बनाए. डेवाल्डब्रेविस ने 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान टेम्बाबावुमा 48 गेंद पर 46 रन बनाए. क्रॉबिनबॉश 15 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने रायपुर वनडे में शतक लगाकर तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us