Virat Kohli: विराट कोहली ने रायपुर वनडे में शतक लगाकर तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Virat Kohli Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में शतक लगाकर विराट कोहली ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा कुछ रिकॉर्ड बनाए भी हैं.

Virat Kohli Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में शतक लगाकर विराट कोहली ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा कुछ रिकॉर्ड बनाए भी हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli Century: विराट कोहली फिर से अपने पुराने फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन अब कोहली पहले से ज्यादा आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं और गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेला जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. कोहली की ये लगातार दूसरा वनडे शतक है. इससे पहले रांची वनडे में शतक लगाया था. इसी के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. 

Advertisment

वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पर सबसे ज्यादा बल्लेबाजी किए हैं. कोहली वनडे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 46 शतक लगा चुके हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. तेंदुलकर ने 45 वनडे शतक लगाए थे. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 33 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 31 पारियों में उन्होंने कुल 1741 रन बनाए हैं. इसी के साथ कोहली वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 15वी बार 50+ स्कोर बनाए हैं. 

विराट कोहली ने लगाए 34 अलग-अलग मैदानों पर ODI शतक

विराट कोहली 34 अलग-अलग मैदानों पर वनडे शतक लगा चुके हैं. रायपुर उनका 34वां मैदान था. इसी के साथ विराट कोहली ने अलग-अलग मैदानों पर शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 34 मैदानों पर शतक लगाए थे.

ODI में सबसे ज्यादा बैट टू बैक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली वनडेक्रिकेट में सबसे ज्यादा बार लगातार शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली 11 बार वनडे में लगातार शतक लगा चुके हैं. वहीं साउथअफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबीडिविलियर्स ने 6 बार लगातार शतक लगाएहैं. जबकि 4 लगातार शतक के साथ पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA T20I Squad: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या की हुई वापसी

Virat Kohli IND vs SA
Advertisment