भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. कमला नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में हुए विवाद में एक युवक की उसके दोस्त ने डंडे से मारकर हत्या कर दी. दोनों ने वारदात से पहले साथ बैठकर शराब पी थी. नशे के दौरान कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में युवक के सिर और पीठ पर डंडे से कई वार किए. गंभीर हालत में युवक को हमीद अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- फेयरवेल पार्टी में छात्रों का अनोखा जश्न, घोड़े और ऊंट से स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स!