Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari:पलक तिवारी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. भले ही दोनों अब तक ये कहते आए हैं कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं लेकिन उनकी साथ में मौजूदगी अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है. हाल ही में दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में पलक और इब्राहिम न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वेकेशन पर जाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का कैजुअल और कंफर्टेबल अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है. एयरपोर्ट पर कैमरे देखकर दोनों ने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया लेकिन साथ में ट्रैवल करने की वजह से फैंस फिर से उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और दोनों की बॉन्डिंग पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, पलक और इब्राहिम की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान के बर्थडे पर पापा धर्मेंद्र की शर्ट पहन कर पहुंचे बॉबी देओल, वीडियो वायरल