सलमान खान के बर्थडे पर पापा धर्मेंद्र की शर्ट पहन कर पहुंचे बॉबी देओल, वीडियो वायरल

Bobby Deol Wear Dharmendra Shirt On Salman Khan Birthday: सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन बड़े ही शानदार और अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस बीच बॉबी देओल के शर्ट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. चलिए जानते हैं क्या है शर्ट की खबर.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update

Bobby Deol Wear Dharmendra Shirt On Salman Khan Birthday: सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन बड़े ही शानदार और अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस बीच बॉबी देओल के शर्ट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. चलिए जानते हैं क्या है शर्ट की खबर.

Bobby Deol Wear Dharmendra Shirt On Salman Khan Birthday: सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन बड़े ही शानदार और अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर परिवार के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी मौजूद रहे. सलमान के जिगरी दोस्तों में शामिल बॉबी देओल भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. लेकिन बॉबी की मौजूदगी इस बार कुछ खास वजह से चर्चा में आ गई. दरअसल, बॉबी देओल का अपने पिता धर्मेंद्र के जाने के बाद पहला पब्लिक अपीयरेंस माना जा रहा था. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बॉबी देओल धर्मेंद्र की शर्ट पहने नजर आए. जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोग हैरान भी हुए और इमोशनल भी. फैंस ने महसूस किया कि देओल परिवार किस तरह छोटी-छोटी चीजों के जरिये धर्मेंद्र की यादों को अपने साथ जिंदा रखे हुए है. ऊपर दिए वीडियो में आप जानिए क्या है ये पूरा मामला.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Salman Khan की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, MS Dhoni सहित पहुंचे कई स्टार्स

Salman Khan Bobby Deol Dharmendra
Advertisment