Sydney Firing Pakistan Connection: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार, 14 दिसंबर को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. इस हमले में करीब 40 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है
Sydney Firing Pakistan Connection: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार, 14 दिसंबर को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. इस हमले में करीब 40 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. घटना के बाद पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले को अंजाम देने वाले दोनों आतंकी आपस में पिता और बेटे थे. यही नहीं ये दोनों और कहीं नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही थे. 50 वर्षीय साजिद अकरम को पुलिस ने मौके पर ही जवाबी कार्रवाई में मार गिराया. वहीं उसका 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है.
लाइसेंसी हथियारों से की गई गोलीबारी
पुलिस के मुताबिक साजिद अकरम के पास छह लाइसेंसी हथियार थे. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हमले में इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इस खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलिया के गन लाइसेंस सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री टोनी बर्क के अनुसार, नवीद अकरम ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है. उसके पिता साजिद अकरम 1998 में छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए थे और बाद में उन्हें पार्टनर वीजा मिला. वे कई बार विदेश यात्रा के बाद रेजिडेंट रिटर्न वीजा पर ऑस्ट्रेलिया लौटे थे.
सिडनी शूटआउट में पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर न्यूज नेशन ने अपने टीवी शो सवाल है बवाल है में इसी विषय पर चर्चा की है. पैनल में कर्नल टीपी त्यागी (रिटा.), आरएसएन सिंह, बासित अली, अभिनेता पाकिस्तान, डॉ. मो. यासीन मलिक, पत्रकार शामिल थे. देखिए ये खास शो...
यह भी पढ़ें - Sawal Hai Bawal Hai : G.D Bakshi से बीच डिबेट में भिड़ गया Pakistani अभिनेता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us