Sawal Hai Bawal Hai : G.D Bakshi से बीच डिबेट में भिड़ गया Pakistani अभिनेता

Sawal Hai Bawal Hai : पाकिस्तान सहित गल्फ कंट्रीज में धुरंधर पे बैन लगाया है और इसी के बाद बवाल मचा हुआ है. इस बैन लगाने से होना कुछ नहीं है.  

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Sawal Hai Bawal Hai : पाकिस्तान सहित गल्फ कंट्रीज में धुरंधर पे बैन लगाया है और इसी के बाद बवाल मचा हुआ है. इस बैन लगाने से होना कुछ नहीं है.  

Sawal Hai Bawal Hai : पाकिस्तान सहित गल्फ कंट्रीज में धुरंधर पे बैन लगाया है और इसी के बाद
बवाल मचा हुआ है. इस बैन लगाने से होना कुछ नहीं है.  लेकिन सवाल यह है कि पाकिस्तान का प्रोपोगेंडा और पाकिस्तान एक बार फिर एक्सपोज हो गया. दरअसल न्यूज नेशन के पॉपुलर शो सवाल है बवाल है में इसी मुद्दे पर चर्चा की गई. इस चर्चा में जनरल बख्शी समेत पाकिस्तानी अभिनेता ने भी हिस्सा लिया. लेकिन जनरल बख्सी के साथ चर्चा में पाकिस्तानी नेता को मिर्जी लग गई. बस फिर क्या था बीच शो में ही पाकिस्तानी अभिनेता जनरल जीडी बख्शी से भिड़ गया. आइए आपको भी सुनाते हैं आखिर क्या है पूरा माजरा. इस शो के एक क्लिप को देखिए जिसमें पाकिस्तानी अभिनेता अपनी खीज निकाल रहा है. 

Advertisment
Sawal hai Bawal Hai
Advertisment