हीरो के इस ई-स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाल, साल खत्म होने से पहले हुई 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रांड विडा के ई-सक्टूरों को दबाकर खरीद रहे हैं. ये साल बीतने से पहले विडा के 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हो गई है. चलिए आपको इसकी कीमत के बारे में बताते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update

हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रांड विडा के ई-सक्टूरों को दबाकर खरीद रहे हैं. ये साल बीतने से पहले विडा के 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हो गई है. चलिए आपको इसकी कीमत के बारे में बताते हैं.

भारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ते जा रही है. ऐसे में हीरो की इलेक्ट्रिकस्कूटर श्रृंखला तेजी से बढ़ रही है, और हीरो विडा वीएक्स2 अपनी कीमत, रेंज और शहरी इलाकों में बेहतर परफॉर्मेंस के कारण बिक्री में जबरदस्त उछाल देख रही है. इस वीडियो में, हम आपको बताएंगे कि वीएक्स2 की बढ़ती मांग के पीछे क्या कारण हैं, यह अन्य बजटइलेक्ट्रिकस्कूटरों से कैसे अलग है, और क्या 2025 में इसे खरीदना फायदेमंद होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Harley-Davidson X440 T दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

Hero Vida Vx2
Advertisment