Harley-Davidson X440 T दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने मिलकर भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी नई मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है. इसका मोटरसाइकल का नाम है X440 T। लंबे समय से यह बाइक चर्चा में बनी हुई थी, अब आखिरकार यह लॉन्च हो गई है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने मिलकर भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी नई मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है. इसका मोटरसाइकल का नाम है X440 T। लंबे समय से यह बाइक चर्चा में बनी हुई थी, अब आखिरकार यह लॉन्च हो गई है.

Harley-Davidson X440 T: बाइकलवर्स के लिए एक अच्छी खबर है. हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले- डेविडसन ने मिलकर भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी नई मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकल का नाम X440 T है और फिलहाल यह 440 सीसी रेंज में सबसे टोप पर है. अपडेटेडस्टाइलिंग, बेहतर परफॉर्मेंस और नए टूरिंग-केंद्रित एलिमेंट्स के साथ, X440 T का लक्ष्य भारतीय राइडर्स को एक ज़्यादा सुलभ हार्ले अनुभव प्रदान करना है. ऐसे में चलिए हम आपको इस वीडियो में इसके डिज़ाइन, फीचर्स, परफॉर्मेंस, कीमत और X440 T को स्टैंडर्डX440 से अलग बनाने वाली हर चीज के बारे में बताते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lexus RX 350h का Exquisite वेरिएंट हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Harley-Davidson X440 T Harley-Davidson X440 T Launched
Advertisment