हीरो विडा ने बच्चों के लिए भारत में लॉन्च की ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक बाइक, जानें फीचर्स, कीमत और सेफ्टी डिटेल

Vida Dirt.E K3 को एक कनेक्टेड स्मार्टफोन ऐप से जोड़ा गया है, जिसके जरिए माता-पिता स्पीड लिमिट तय कर सकते हैं, एक्सेलेरेशन रिस्पॉन्स कंट्रोल कर सकते हैं और राइड से जुड़े आंकड़े ट्रैक कर सकते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Vida Dirt.E K3 को एक कनेक्टेड स्मार्टफोन ऐप से जोड़ा गया है, जिसके जरिए माता-पिता स्पीड लिमिट तय कर सकते हैं, एक्सेलेरेशन रिस्पॉन्स कंट्रोल कर सकते हैं और राइड से जुड़े आंकड़े ट्रैक कर सकते हैं.

Vida Dirt.e K3Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में विडाडर्ट.ई के3 लॉन्च किया है, और यह ब्रांड के अब तक के सभी मॉडलों से बिल्कुल अलग है.कॉम्पैक्ट आकार, दमदार डिज़ाइन और नियंत्रित इलेक्ट्रिकसेटअप के साथ, डर्ट.ई के3 को खास तौर पर युवा राइडर्स और ऑफ-रोड राइडिंग में कदम रखने वाले बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. डर्ट-बाइक जैसी बनावट और सरल इलेक्ट्रिकसेटअप के साथ, विडाडर्ट.ई के3 हीरो का अगली पीढ़ी को ऑफ-रोड मोटर साइकिलिंग से सुरक्षित और जिम्मेदारी से परिचित कराने का एक तरीका हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं डर्ट.ई के3 में क्या-क्या खूबियां हैं, यह किसके लिए है और लॉन्च के समय यह इतनी चर्चा में क्यों है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi AQI: घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, कड़ाके की ठंड के साथ जहरीली हवा का प्रकोप जारी, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार

Vida Dirt.e K3 Bike Vida Dirt.e K3 Launched
Advertisment