Delhi AQI: घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, कड़ाके की ठंड के साथ जहरीली हवा का प्रकोप जारी, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार

Delhi AQI: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही जहरीली हवा का प्रकोप भी जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली में ठंड का कहर जारी रहने का अनुमान जताया है.

Delhi AQI: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही जहरीली हवा का प्रकोप भी जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली में ठंड का कहर जारी रहने का अनुमान जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Weather AQI Cold wave

दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी Photograph: (ANI)

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में कोहरा और कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण का कहर जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधआनी में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इलाके में लगातार कोहरे और ठंड की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज किए जाने की आशंका है. जिससे दोपहर के वक्त भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है.

Advertisment

कब सुधरेगी दिल्ली की हवा?

मौसम विभाग का कहना है कि, पश्चिमी विक्षोभ के आने के बावजूद, दिल्ली के मौसम में कोई खास सुधार होने की संभावना नहीं है. हवा की गति बहुत धीमी है, जिसके चलते प्रदूषकों का फैलाव सीमित हो रहा है. यही वजह है कि वायु प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है.

रविवार को गंभीर श्रेणी के पास पहुंचा एक्यूआई

इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गया. इस दौरान मैदानी इलाकों में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड और भीषण धुंध छाई रही. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिनभर तेजी से बढ़ा और रात 11 बजे ये 410 तक पहुंच गया, जिससे रात के दौरान यह गंभीर श्रेणी को पार कर गया. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की दिल्ली वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, सुबह साढ़े छह बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार देखने को मिला. इसके बाद भी ये 396 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी के करीब रहा.

अगले 6 दिनों तक कैसी रहेगी दिल्ली की हवा?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 से 22 दिसंबर तक वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है और 23 दिसंबर को इसमें मामूली सुधार होने का अनुमान है. हालांकि अगले 6 दिनों के लिए स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिसमें वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब और गंभीर स्तरों के बीच बनी रहेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, कई निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता का स्तर आज सुबह अत्यंत खराब दर्ज किया गया. इस दौरान चांदनी चौक में AQI 455 तो वज़ीरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 449 दर्ज किया गया. उधर रोहिणी और जहांगीरपुरी एक्यूआई 444- 444 दर्ज किया गया. जबकि आनंद विहार में 438 और मुंडका में 436 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: घना कोहरा और दमघोंटू हवा, दिल्ली वालों को नहीं मिल रही वायु प्रदूषण से राहत, कई इलाकों में 400 के पार एक्यूआई

Delhi AQI
Advertisment