न्यूज नेशन की ओर से कॉन्क्लेव 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बिहार से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की.
न्यूज नेशन की ओर से बिहार चुनाव 2025 से पहले एक खास कॉन्क्लेव 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना स्थित ताज सिटी सेंट्रल होटल में आयोजित हो रहा है. इस कॉन्क्लेव में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शिरकत की, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. तालियों की गूंज के बीच उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि चुनाव नजदीक है, लेकिन वह आत्मविश्वास और भक्ति भाव के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिहार से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. तो आइए नजर डालते हैं उनकी मुख्य बातों पर…
चुनाव और आस्था का रिश्ता
विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव हर पांच साल में आते हैं. जैसे शक्ति की भक्ति हर साल होती है, वैसे ही जनता की सेवा का भाव निरंतर चलता है. उन्होंने कहा कि जब कर्तव्य ईमानदारी से किया जाए तो परिणाम अपने आप सकारात्मक मिलते हैं.
जनता का भरोसा और सुशासन
सिन्हा ने दावा किया कि बिहार की जनता ने पूरी तरह से सुशासन और एनडीए को स्वीकार किया है. उन्होंने 2005 से पहले का दौर याद दिलाते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस और राजद के शासन में भ्रष्टाचार, हत्या, अपहरण और अराजकता फैली थी. जनता ने बदलाव लाने के लिए एनडीए को मौका दिया और सुशासन की स्थापना हुई.
शिक्षा और बुनियादी ढांचे में बदलाव
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार के लोग शिक्षा और तकनीकी ज्ञान के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते थे. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज और आईटीआई संस्थान खोले गए हैं. हर पंचायत में उच्च विद्यालय की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि अब बिहार का हर बच्चा राज्य के भीतर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पा रहा है.
सड़कें, पुल और बिजली से विकास
सिन्हा ने बताया कि पहले बिहार में 2000 किलोमीटर से भी कम नेशनल हाईवे थे, लेकिन अब उनकी संख्या चार गुना हो चुकी है. राजधानी तक पहुंचने का समय 7-8 घंटे से घटकर केवल 3 घंटे रह गया है. गंगा नदी पर पहले केवल एक बड़ा पुल था, जबकि आज आठ बड़े पुल बन रहे हैं.
गरीबों को राहत और उजाला
उन्होंने कहा कि बिहार में हर घर तक बिजली पहुंची है. लालटेन का दौर खत्म हो चुका है. गरीब और दलित परिवारों को राहत देने के लिए सरकार ने 90% लोगों का बिजली बिल माफ कर दिया है.
विजय सिन्हा का कहना है कि एनडीए सरकार ने 20 साल में शिक्षा, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़ा सुधार किया है. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस विकास को देख रही है और आने वाले चुनाव में भी एनडीए को ही समर्थन देगी.
यह भी पढ़ें- कर्तव्य जब ईमानदारी से होता है तो परिणाम भी सकारात्मक आता, हमार बिहार कॉन्क्लेव में बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा