/newsnation/media/media_files/2025/09/23/vijay-sinha-exclusive-interview-2025-09-23-11-45-17.jpg)
Hamar Bihar Conclave: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले न्यूज नेशन राजधानी पटना में सजाया सियासी मंच. जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के दिग्गज जुटे. 'हमार बिहार- प्रगति पथ पर' कॉन्क्लेव में बिहार की प्रगित से लेकर बिहार के मुद्दों पर दिगग्ज अपने विचार रख रहे हैं. कॉन्क्लेव की शुरुआत बिहार सरकार में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ हुई. विजय सिन्हा ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं साथ ही पूर्व सरकार के चलते बिहार में आई मुश्किलों को भी साझा किया.
जहां शक्ति का आशीर्वाद होता है वहां नतीजों की चिंता नहीं रहती
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा- विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव हर पांच वर्ष बाद आता है हम लोग कई चुनाव लड़े हैं. शक्ति की भक्ति भी हर वर्ष रहती है, जहां शक्ति का आशीर्वाद रहता है मन में श्रद्धा और भक्ति रहती है वहां परिणाम की चिंता नहीं रहती.
डिप्टी सीएम की मानें तो बिना परिणाम की चिंता के हम शक्ति और भक्ति के भाव से कर्तव्य के पथ पर बढ़ते जाते हैं और कर्तव्य जब ईमानदारी से होता है तो परिणाम भी सकारात्मक आता है.
2 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
विजन सिन्हा ने कहा कि बिहार लगातार एनडीए सरकार में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं. गरीबी के उत्थान के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं और बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने पूर्व सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार के वक्त प्रदेश में 2 हजार किलोमीटर भी नेशनल हाइवे नहीं थे, अब उससे चार गुना ज्यादा नेशनल हाइवे हैं. पटना पहुंचने के लिए 7-8 घंटे लगते थे अब राज्य के किसी भी कोने से तीन-साढ़े तीन घंटे में पटना पहुंच सकते हैं.
लालू राज में फैली अराजकता
विजन सिन्हा ने प्रदेश के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने लालू राज में बिहार में सिर्फ अराजकता ही फैली. माफियाओं का बोलबाला था. लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद सुशासन की ओर से प्रदेश ने कदम बढ़ाए. उन्होंने कहा कि पहले खजाना लूटा जाता था. लेकिन अब खजाना भरा जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले न्यूज नेशन के Editorial Director & Managing Director संजय कुलश्रेष्ठ ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें - News Nation Conclave Live: 'विपक्ष हमारी सीटों की चिंता न करें', हमार बिहार कॉन्क्लेव में बोले उपेंद्र कुशवाह