News Nation Conclave Live: 'तेजस्वी यादव को अभी और मेहनत करने की जरूरत', हमार बिहार कॉन्क्लेव में बोले उपेंद्र कुशवाह

Hamar Bihar Conclave Live Updates: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर न्यूज नेशन पटना में 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' कॉन्क्लेव कर रहा है. जिसमें राज्य के प्रमुख नेताओं का आमंत्रित किया गया है. तो दिनभर बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

Hamar Bihar Conclave Live Updates: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर न्यूज नेशन पटना में 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' कॉन्क्लेव कर रहा है. जिसमें राज्य के प्रमुख नेताओं का आमंत्रित किया गया है. तो दिनभर बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
upendra kushwah

उपेंद्र कुशवाह, राज्यसभा सदस्य

Hamar Bihar Conclave Live Updates: न्यूज नेशन की ओर से बिहार चुनाव 2025 से पहले एक महत्वपूर्ण कॉन्क्लेव 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना स्थित ताज सिटी सेंट्रल होटल में आयोजित हो रहा है. इस कॉन्क्लेव में बिहार की जानी-मानी हस्तियों के साथ राजनीति के दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. कॉन्क्लेव  में प्रगति पथ पर बढ़ रहे बिहार पर चर्चा होगी. सियासी कद्दावरों न्यूज नेशन के मंच पर बताएंगे कैसे बिहार ने बीते वर्षों में विकास पथ को चुना है.

Advertisment
  • Sep 23, 2025 11:56 IST

    शिक्षा और हेल्थ के सेक्टर में अभी काम करने की जरूरत- उपेंद्र कुशवाह

    Hamar Bihar Conclave Live Updates:उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि, बिहार की सरकार ने नीतीश कुमार ने सभी सेक्टर में अच्छा काम किया है, लेकिन दो सेक्टर एजुकेशन और हेल्थ में जितना काम होना चाहिए उतना नहीं हुआ है. ये सच है जिसे हम स्वीकार करते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं कह सकते हैं कि काम जीरो है. काम हुआ है. जब मैं केंद्र में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहा था तब हमने सरकार के शिक्षा में सुधार के लिए दिए थे.



  • Sep 23, 2025 11:51 IST

    नीतीश कुमार के अनुभव का लाभ बिहार को मिलना जरूरी- उपेंद्र कुशवाह

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि हमने ये कभी नहीं कहा कि नीतीश जी निशांत को राजनीति में लेकर आएं. ये उनका व्यक्तिगत मामला है. लेकिन जेडीयू का कोई तो उत्तराधिकारी होना चाहिए. नीतीश कुमार को जब महसूस हुआ तभी तो दो-तीन साल पहले वह उत्तराधिकारी की बात करने लगे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सरकार चलाने के लंबा अनुभव है. उन्होंने अच्छी सरकार चलाई है. उनकी इस अनुभव का लाभ बिहार को मिले ये जरूरी है.



  • Sep 23, 2025 11:47 IST

    'तेजस्वी यादव को अभी और मेहनत करने की जरूरत', हमार बिहार कॉन्क्लेव में बोले उपेंद्र कुशवाह

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव को और मेहनत करने की जरूरत है. अभी कोई गुंजाइश नहीं है मेहनत करें, बिहार की जनता तय करेगी.



  • Sep 23, 2025 11:45 IST

    नीतीश कुमार ने आरजेडी को पुनर्जीवित कर दिया- उपेंद्र कुशवाह

    Hamar Bihar Conclave Live Updates:उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि नीतीश जी ने आरजेडी को पुनर्जीवित कर दिया. कुरामिन दे दिया वरना आरजेडी तो वेंटिलेटर पर था. मौत की ओर आरजेडी बढ़ रही थी. नीतीश जी ने उन्हें पुनर्जीवित कर दिया. इस पॉइंट पर नीतीश जी गलत थे. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. अब हो गया तो चलिए कोई बात नहीं.



  • Sep 23, 2025 11:42 IST

    आरजेडी के साथ जाना बहुत बड़ी गलती थी, हमार बिहार कॉन्क्लेब में बोले उपेंद्र कुशवाह

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि, तेजस्वी और हमारा रास्ता अलग-अलग है. इसीलिए हमने उस वक्त नीतीश जी से कहा. नीतीश जी ने आरजेडी के साथ जाने की जीवन में सबसे बड़ी गलती की. आरजेडी के साथ जाना नीतीश जी का जाना बहुत बड़ी गलती थी.



  • Sep 23, 2025 11:38 IST

    तेजस्वी यादव के कोई दिक्कत नहीं- उपेंद्र कुशवाह

    Hamar Bihar Conclave Live Updates:तेजस्वी यादव से मतभेद के सवाल पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि, व्यक्तिगत रूप से उन्हें किसी से कोई दिक्कत नहीं है. ये लोकतंत्र है.  संविधान ने सभी को अपने हिसाब से राजनीति करने की आजादी दी है. लेकिन राजनीतिक अपने हिसाब से चलती है.



  • Sep 23, 2025 11:35 IST

    बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी- उपेंद्र कुशवाह

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाह ने न्यूज नेशन के कॉन्क्लेव में कहा कि एनडीए अब फिक्स है. सौ फीसदी एनडीए के साथ हैं. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके दल को कितनी सीटें मिलेंगी. इस बारे में यहां बात करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमारी सीटों की चिंता नहीं करनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि अब विपक्ष के साथ जाने का कोई मतलब नहीं है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.



  • Sep 23, 2025 11:26 IST

    न्यूज नेशन के एडिटोरियल डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने किया उपेंद्र कुशवाह का स्वागत

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बाद राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाह हमार बिहार प्रगति पथ पर कॉन्क्लेव में पहुंचे. सबसे पहले न्यूज नेशन केEditorial Director & Managing Director संजय कुलश्रेष्ठ ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने न्यूज नेशन के सवालों का जवाब दिया.



  • Sep 23, 2025 11:22 IST

    अब राज्य के किसी भी कोने से तीन-साढ़े तीन घंटे में पटना पहुंच सकते हैं- विजय सिन्हा

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: बिहार  के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि उस समय 2 हजार किलोमीटर भी नेशनल हाइवे नहीं थे, अब उससे चार गुना ज्यादा नेशनल हाइवे हैं. पटना पहुंचने के लिए 7-8 घंटे लगते थे अब राज्य के किसी भी कोने से तीन-साढ़े तीन घंटे में पटना पहुंच सकते हैं.



  • Sep 23, 2025 11:18 IST

    अब बिहार के बच्चे तकनीकी शिक्षा के लिए दूसरे राज्य में नहीं जाते- विजय सिन्हा

    Hamar Bihar Conclave Live Updates:बिहार के विकास के मुद्दे पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, जिस बिहार में पलायन का कारण बना. तकनीकी ज्ञान के लिए लोग अपने बच्चों को लेकर बिहार से बाहर जाते थे. इन 20 सालों में बिहार में हमारे हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, एएनएम, जीएनएम कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, महिला आईटीआई, हर पंचायत में उच्च विद्यालय आज शिक्षा के लिए हमारे बच्चे दूसरे राज्य में नहीं जाते. मेडिकल कॉलेज की भी शुरुआत कर दी गई है. अब बिहार में तकनीकी शिक्षा एनडीए सरकार में हर जिले में उपलब्ध है. 



  • Sep 23, 2025 11:11 IST

    बिहार में सुशासन स्थापित हुआ- विजय सिन्हा

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: न्यूज नेशन ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से पूछा कि जनता आपकी भक्ति से खुश है. इसके जवाब में डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि आज बिहार की जनता पूरी तरह से सुशासन एनडीए का स्वीकार किया है. 2005 से ये सफर शुरू हुआ उससे पहले के जंगल राज देखा कांग्रेस के राज को देखा, गरीबी का नारा कई दशक तक चला, लेकिन गरीबी नहीं हटी, गरीबों और अमीरों के बीच बड़ी खाई बनती चली गई. फिर कांग्रेस राजद के साथ मिल गई. ये वहीं राजद है जिसका जन्म भष्टाचार और कांग्रेस के विरुद्ध हुआ. जेपी जो आंदोलन चलाए थे. उसमें लालू यादव भी थे, भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन चलाए थे लेकिन वे भ्रष्टाचार के सबसे बड़े नायक बन गए. बिहार अराजकता का शिकार बना. पूरी तरह से नरसंहार, हत्या, अपहरण, लूट, बलात्कार का उद्योग चला. उसके विरुद्ध जनता ने सत्ता बदली, एनडीए की सरकार बनी. सुशासन स्थापित करने के लिए अटल जी ने नीतीश कुमार जी को भेजा और सुशासन स्थापित हुआ.



  • Sep 23, 2025 11:03 IST

    कर्तव्य जब ईमानदारी से होता है तो परिणाम भी सकारात्मक आता- विजय सिन्हा

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आगामी चुनाव के नजीतों को लेकर कहा कि, चुनाव हर पांच वर्ष बाद आता है हम लोग कई चुनाव लड़े हैं, शक्ति की भक्ति भी हर वर्ष रहती है, जहां शक्ति का आशीर्वाद रहता है मन में श्रद्धा और भक्ति रहती है वहां परिणाम की चिंता नहीं रहती. उन्होंने कहा कि बिना परिणाम की चिंता के हम शक्ति और भक्ति के भाव से कर्तव्य के पथ पर बढ़ते जाते हैं और कर्तव्य जब ईमानदारी से होता है तो परिणाम भी सकारात्मक आता है.



  • Sep 23, 2025 10:50 IST

    न्यूज नेशन के एडिटोरियल डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने किया उपमुख्यमंत्री का स्वागत

    Hamar Bihar Conclave Live Updates:  'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' नाम से कॉन्क्लेव शुरू हो गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा न्यूज नेशन के मंच पर पहुंच गए हैं. न्यूज नेशन के Editorial Director & Managing Director संजय कुलश्रेष्ठ ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का स्वागत किया. 



  • Sep 23, 2025 10:27 IST

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज नेशन का कॉन्क्लेव

    Hamar Bihar Conclave Live Updates: बिहार में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में न्यूज नेशन बिहार की राजधानी पटना में 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' नाम से कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. जिसमें बिहार के दिग्गज राजनेता और एक्सपर्ट बिहार चुनाव और राज्य के मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगा.



News Nation Conclave bihar-election samrat-chaudhary prashant kishor Vijay sinha Tejashwi yadav Nitish Kumar Bihar Assembly Elections bihar assembly election 2025 bihar-assembly-election
Advertisment