भारत में सोना और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं. सर्राफा बाजार में इन धातुओं की कीमतें अब तक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी हैं. जयपुर और अहमदाबाद जैसे बड़े बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
सोना-चांदी की कीमतें
जयपुर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,07,400 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत ₹1,28,000 प्रति किलो दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. बाजार के व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले इतनी तेजी कभी नहीं देखी थी.
आपको बता दें कि सोने-चांदी के गहनों की शुद्धता अब हॉलमार्क निशान से तय होगी. इससे ग्राहकों को यह भरोसा मिलेगा कि खरीदा गया जेवर असली और शुद्ध है.
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर- अमेरिका और मिडिल ईस्ट में युद्ध, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी टैरिफ के कारण गोल्ड-चांदी के रेट तेजी से बढ़े हैं.
रुपये की गिरावट- डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी भी सोने-चांदी को महंगा बना रही है.
निवेश का सुरक्षित विकल्प- लोग महंगाई और आर्थिक अस्थिरता से बचने के लिए सोना-चांदी में निवेश कर रहे हैं.
ग्राहकों की मजबूरी
त्योहार और शादी-ब्याह के मौसम में लोग महंगे दामों के बावजूद सोना-चांदी खरीदने को मजबूर हैं. दुकानों पर भीड़ पहले जैसी नहीं है, लेकिन खरीदारी पूरी तरह रुकी नहीं है. कई लोग बजट के हिसाब से हल्के वजन के जेवर खरीद रहे हैं.
भारत बना सबसे बड़ा उपभोक्ता
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, भारत ने 2024 में चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा सोना उपभोक्ता देश बन गया. अकेले गहनों की खपत ही 563 टन से ज्यादा रही. भारतीयों की सोने के प्रति चाहत सदियों से रही है और आज भी यह परंपरा जारी है.
विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में सोने-चांदी के दामों में राहत की संभावना कम है. हालांकि, त्योहारों और शादियों के चलते बाजार में मांग बनी रहेगी. निवेशकों के लिए यह समय फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, जानें अब कितने बढ़े दाम
यह भी पढ़ें- टैरिफ का झटका भी नहीं रोक पाएगा भारत की रफ्तार, जारी रहेगी ग्रोथ