Gold-Silver Price Crash: Budget 2026 से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, क्या अभी और भी गिरेंगी कीमत? यहां जानिए

Gold-Silver Price Crash: सोने और चांदी की कीमतों में हाल ही में आई तेज गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया है. रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद मुनाफावसूली, कमजोर मांग और वैश्विक हालात बदलने से कीमती धातुओं के दाम दबाव में आ गए.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Gold-Silver Price Crash: सोने और चांदी की कीमतों में हाल ही में आई तेज गिरावट ने निवेशकों को हैरान कर दिया है. रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद मुनाफावसूली, कमजोर मांग और वैश्विक हालात बदलने से कीमती धातुओं के दाम दबाव में आ गए.

Gold-Silver Price Crash: हाल के दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब अचानक बड़ी गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार यह गिरावट कई कारणों से आई है, जिनमें सबसे बड़ी वजह मुनाफावसूली है. जब कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं, तो कई निवेशकों ने अपना फायदा निकाल लिया, जिससे बिकवाली बढ़ी और दाम नीचे आ गए.

Advertisment

सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह

चांदी की कीमतों में गिरावट सोने से ज्यादा रही है. जानकारों का कहना है कि चांदी की हालिया तेजी असली मांग से ज्यादा सट्टेबाजी के कारण थी. इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर सेक्टर की मांग का हवाला देकर कीमतें बढ़ाई गईं, लेकिन असली खपत उतनी नहीं बढ़ी. इसी वजह से अब चांदी में निवेश जोखिम भरा माना जा रहा है.

दूसरी ओर, सोना अब भी सुरक्षित निवेश माना जा रहा है, लेकिन उसमें भी सावधानी जरूरी है. वैश्विक स्तर पर अमेरिका की नीतियां, चीन के साथ व्यापार तनाव और भू-राजनीतिक परिस्थितियों में बदलाव का असर कीमती धातुओं पर पड़ा है. तनाव कम होने से सोने की सुरक्षित निवेश वाली मांग भी थोड़ी घटी है. अब निवेशकों की नजर आने वाले आर्थिक फैसलों और बजट पर टिकी है, जो आगे की दिशा तय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price Today: बजट से पहले चांदी की कीमतों में 1.25 लाख रुपये की गिरावट, इतना सस्ता हुआ सोना

Business News Gold Silver Price
Advertisment