Goa Nightclub Fire: गोवा के अरपोरा में एक नाइट क्लब में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल क्लब को सील कर जांच के आदेश दिए गए हैं और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
Goa Nightclub Fire: नॉर्थ गोवा के अरपोरा गांव में शनिवार (6 दिसंबर) देर रात एक फेमस नाइट क्लब में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरातफरी मच गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 टूरिस्ट थे, 14 स्टाफ मेंबर थे और 7 की पहचान अभी नहीं हो पाई है. छह लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना रात करीब 12 बजे मिली और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन तब तक आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी और कई लोग अंदर ही फंस गए.
दम घुटने से गई ज्यादातर जान
पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं क्योंकि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद तेजी से धुआं पूरे क्लब में फैल गया. अधिकतर शव किचन एरिया से मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर क्लब के कर्मचारी थे.
#WATCH | Goa | Morning visuals from the spot where a fire broke out at Birch restaurant in North Goa’s Arpora last night, claiming the lives of 23 people. pic.twitter.com/N5ZNYJJejC
— ANI (@ANI) December 7, 2025
क्लब प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट आग लगने का मुख्य कारण था. लेकिन इसके साथ ही क्लब मैनेजमेंट की लापरवाही की भी जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि:-
क्लब में इमरजेंसी एग्जिट पर्याप्त नहीं थे
फायर अलार्म और सेफ्टी सिस्टम काम नहीं कर रहे थे
धुआं निकालने की व्यवस्था ठीक नहीं थी
अगर ये व्यवस्थाएं सही होतीं तो शायद इतने लोगों की जान बचाई जा सकती थी.
जांच के आदेश और कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. क्लब को सील कर दिया गया है और मालिकों से पूछताछ चल रही है. मुख्यमंत्री ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य जारी रखा है और मामले की जांच तेज कर दी गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us