Goa Nightclub Fire: क्लब वाले न करते ये गलती तो बच जाती 25 लोगों की जान

Goa Nightclub Fire: गोवा के अरपोरा में एक नाइट क्लब में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल क्लब को सील कर जांच के आदेश दिए गए हैं और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Goa Nightclub Fire: गोवा के अरपोरा में एक नाइट क्लब में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल क्लब को सील कर जांच के आदेश दिए गए हैं और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Goa Nightclub Fire: नॉर्थ गोवा के अरपोरा गांव में शनिवार (6 दिसंबर) देर रात एक फेमस नाइट क्लब में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरातफरी मच गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 टूरिस्ट थे, 14 स्टाफ मेंबर थे और 7 की पहचान अभी नहीं हो पाई है. छह लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना रात करीब 12 बजे मिली और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन तब तक आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी और कई लोग अंदर ही फंस गए.

Advertisment

दम घुटने से गई ज्यादातर जान

पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं क्योंकि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद तेजी से धुआं पूरे क्लब में फैल गया. अधिकतर शव किचन एरिया से मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर क्लब के कर्मचारी थे.

क्लब प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट आग लगने का मुख्य कारण था. लेकिन इसके साथ ही क्लब मैनेजमेंट की लापरवाही की भी जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि:-

  • क्लब में इमरजेंसी एग्जिट पर्याप्त नहीं थे

  • फायर अलार्म और सेफ्टी सिस्टम काम नहीं कर रहे थे

  • धुआं निकालने की व्यवस्था ठीक नहीं थी

अगर ये व्यवस्थाएं सही होतीं तो शायद इतने लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

जांच के आदेश और कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. क्लब को सील कर दिया गया है और मालिकों से पूछताछ चल रही है. मुख्यमंत्री ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य जारी रखा है और मामले की जांच तेज कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- Goa Nightclub Fire: गोवा के नाइट क्लब में जश्न के बीच जोरदार धमाका, चारों तरफ मची चीख-पुकार, आग की लपटों में घिरे लोग, 25 की मौत

Goa News Goa Nightclub Fire
Advertisment