Farrhana Bhatt की पार्टी में नहीं पहुंचें Gaurav Khanna और Tanya Mittal

Farrhana Bhatt Party: बिग बॉस 19 की फर्स्ट रनर-उप फरहाना भट्ट ने मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में एक बार फिर बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन देखने को मिला. लेकिन वहां एक सरप्राइस देखना को मिला.

author-image
Uma Sharma
New Update

Farrhana Bhatt Party: बिग बॉस 19 की फर्स्ट रनर-उप फरहाना भट्ट ने मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में एक बार फिर बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन देखने को मिला. लेकिन वहां एक सरप्राइस देखना को मिला.

Farrhana Bhatt Party: बिग बॉस 19 का सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन कंटेस्टेंट्स की पार्टी अभी भी जारी है. जी हां, गौरव खन्ना की बर्थडे बैश और बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी के बाद, अब इस शो की फर्स्ट रनर-उप फरहाना भट्ट ने मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में एक बार फिर बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन देखने को मिला. लेकिन वहां एक सरप्राइस देखना को मिला. जी हां, फरहाना की पार्टी में ना तो तान्या मित्तल नजर आईं और ना ही गौरव खन्ना दिखाई दिए.

Advertisment

अब ऐसे में सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या शो खत्म होने के बाद भी फरहाना और इन दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच अनबन जारी है? खैर मामला क्या है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चचलेगा.. तो चलिए हैं आपको दिखाते हैं फरहाना भट्ट की पार्टी के लेटेस्ट और वायरल वीडियोज.

ये भी पढ़ें: पब्लिक के सामने आया हेमा मालिनी और सनी देओल का झगड़ा, देओल परिवार में आई दरार?

farrhana bhatt tanya mittal
Advertisment