सारा खान और कृष पाठक की हल्दी में न्यू बॉर्न बेबी संग पहुंचीं गौहर, देखें वीडियो

Gauahar Khan Kid Photos: गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार, सारा खान और कृष पाठक की हल्दी सेरेमनी में स्पॉट हुए. इस दौरान के सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update

Gauahar Khan Kid Photos: गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार, सारा खान और कृष पाठक की हल्दी सेरेमनी में स्पॉट हुए. इस दौरान के सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

Gauahar Khan Kid Photos: गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार, सारा खान और कृष पाठक की हल्दी सेरेमनी में स्पॉट हुए. इस दौरान के सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वहीं इस इवेंट से गौहर और ज़ैद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने न्यू बोर्न बेबी को गोद में लिए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने पैपराजी को शानदार पोज भी दिए और बातचीत भी की. तो आइए हम आपको दिखाते हैं ज़ैद और गौहर का ये लेटेस्ट वायरल वीडियो.

Advertisment

एक-दूसरे को कर रहे थे डेट

आपको बता दें कि सारा खान और कृष पाठक पिछले करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, और अक्टूबर 2025 में उन्होंने कोर्ट मैरिज करने के बाद अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था. तब दिए एक इंटरव्यू में कृष और सारा ने बताया था कि वो दिसंबर तक शादी कर लेंगे. अब 5 दिसंबर को उनकी शादी है और हाल ही हल्दी की रस्म हुई.

ये भी पढ़ें: जया बच्चन के बयान से भड़के पैपराजी, अगस्त्य नंदा की फिल्म को लेकर बोले- 'हमारे बिना इक्कीस को प्रमोट कर लेंगी क्या?'

Gauahar Khan Gauahar Khan Baby Gauahar Khan marriang
Advertisment